Parachute oil जो हम अपने बालों में लगाने में यूज करते हैं क्या आपको पता है कि इसको बनाने वाली कंपनी Marico कहती है कि हम यह ऑयल बालों में लगाने के लिए नहीं बल्कि खाने के लिए बेचते हैं.
अब आप सोच रहे होंगे कि Parachute oil तो हम अपने बालों में यूज करते हैं तो यह कंपनी ऐसा क्यों कह रही है
दरअसल Hair oil पर 18% टैक्स लगता है जबकि वहीं कुकिंग ऑयल लेवल ऑयल पर सिर्फ 5% टैक्स लगता है
अब जब इनको कम टैक्स देना था तो इन्होंने अपने ऑयल को इतना शुद्ध बनाया कि आप इनके पैराशूट ऑयल को बालों के साथ-साथ खाने में भी यूज कर सकते हैं तब Marico ने कहा अब से सिर्फ हम 5% टैक्स देंगे.
आप देख सकते हैं कि पैराशूट की बोतल में कहीं पर भी है और नहीं लिखा हुआ है Hair Oil.
आप इस पैराशूट ऑयल को किस चीज में इस्तेमाल करते हैं कमेंट में जरूर बताइएगा.