आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले पुरानी आठ फ्रेंचाइजी ने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है !
फ्रेंचाइजी ने कुल 27 खिलाड़ी को रिटेन किया है जिसमें 19 भारतीय व आठ विदेशी शामिल है चार अनकैप्ड खिलाड़ी समद, उमरान,यशस्वी और अर्षदीप रिटेन हुए हैं
रोहित, पंत, जडेजा ने किया विराट को फीस के मामले में पीछे छोड़ा
पंजाब ने सिर्फ दो खिलाड़ी अपने साथ रखे हैं मुंबई के रोहित चेन्नई के जडेजा और दिल्ली के पंथ की फीस 16 16 करोड़ है!विराट को 15 करोड़ में रिटेन किया गया है चेन्नई ने धोनी को 12 करोड़ में अपने साथ बरकरार रखा है!
पंजाब को छोड़कर सभी टीमों ने विदेशी खिलाड़ी को रिटेन किया है पंजाब ने अपने कप्तान राहुल और केकेआर ने मोरगन को रिलीज कर दिया है!
रिलीज किए गए नामों में हार्दिक, चाहल, भूमि, धवन, अय्यर, अश्विन, शार्दुल, इशान, शमी वॉर्नर, राशिद, स्टोक्स, आरचर, कामीनंस सहित अन्य खिलाड़ी शामिल है